चरचू। बढ़ती ठंड को देखते हुए सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन, हजारीबाग की ओर से शुक्रवार को चुरचू प्रखंड स्थित आर.जी.एस. हाई स्कूल, चुरचू में एक सराहनीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत अनाथ एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बच्चों को न केवल ठंड से बचाव के लिए स्वेटर प्रदान किए, बल्कि उन्हें शिक्षा के महत्व के प्रति भी प्रेरित किया। वक्ताओं ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद यदि बच्चे ईमानदारी, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें, तो वे निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों से देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा समाज और राष्ट्र के विकास की सबसे मजबूत नींव है। अनाथ एवं वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर जानकारी दी गई कि जिन बच्चों के बीच स्वेटर वितरित किए गए, वे सभी अनाथ हैं अथवा ऐसे परिवारों से आते हैं जिनके पिता नहीं हैं और जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। इन बच्चों को शिक्षा से वंचित न रहना पड़े, इसके लिए आर.जी.एस हाई स्कूल, चुरचू द्वारा निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।विद्यालय के प्रबंधक चंद्रदेव कुमार शर्मा द्वारा बच्चों की शिक्षा, देखभाल एवं सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उनका उद्देश्य सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा की अलख जगाना है, ताकि किसी भी गरीब या अनाथ बच्चे का भविष्य बाधित न हो।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललन सिंह (डीएसपी), शिव प्रकाश सिंह (डीएसपी व अध्यक्ष), संजय कुमार राणा (डीएसपी), मुकुटधारी महतो (डीएसपी व उपाध्यक्ष), मनोज कुमार सिंह (इंस्पेक्टर), कपिलदेव सिंह (इंस्पेक्टर), अशोक कुमार चौधरी (इंस्पेक्टर व मीडिया प्रभारी) सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इसके अलावा जेसीबीके के सचिव होरिल शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रबंधक चंद्रदेव कुमार शर्मा ने सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सामाजिक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


