तेनुघाट —- तेनूघाट एफ टाईप कॉलोनी निवासी लगभग 74 वर्षीय डॉ इंद्रदेव मिश्रा का आकस्मिक निधन गुरुवार को हो गया। वे तेनुघाट में होम्योपैथिक का ईलाज करते थे। वे एक जाने माने होम्योपैथिक चिकित्सक थे। उनके निधन से तेनूघाट के निवासी काफी दुखी हैं। दिवंगत इंद्रदेव मिश्रा अपने पीछे एक पुत्र निखिल कुमार मिश्रा, दो पुत्री पूजा मिश्रा, नेहा मिश्रा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। शुक्रवार को तेनुघाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके दाह संस्कार के समय तेनुघाट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता वकील प्रसाद महतो, शिव शंकर सेटी, पिंकू घोष, छोटू, गोपाली, शैलेश कुमार, रंजीत कुमार, गुड्डू, सोनू, अंशु, डुडूल, मुकेश, रवि शंकर, शशी शंकर सहित कई लोग मौजूद थे।

