कोयला चोरों का बने जलापूर्ति योजना (PHED) हाउस बना बसेरा

धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत महुदा पंचायत में कई महीनों से जलापूर्ति योजना में बने हाउस में कोयला माफियाओं एवं कोयला चोरों ने कब्जा कर वहां पर रहने का काम कर रहे हे , और धीरे-धीरे वहां का मशीनरी सामान गायब होते जा रहा है, जिससे जलापूर्ति योजना धरसही हो सकता है। जिससे पानी की संकट गरमा सकती है, ये जलापूर्ति योजना का पानी सप्लाई चार पंचायत में होता हे, जिसकी जनसंख्या लाखों में है। यह पानी चार पंचायत के ग्रामीण तक पहुंचती हें , 1. महुदा पंचायत. 2. छत्रूतांड पंचायत 3. सिंघड़ा पंचायत 4. पदुगोड़ा पंचायत, इसी तरह अगर कोयला चोर यहां पर रहेंगे तो वो दिन दूर नहीं की यहां का मशीन, मोटर, ट्रांसफार्मर एवं कई कीमती मशीन को चोरी होने में समय नहीं लगेगा।
इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन में कई बार दी गई, लेकिन पुलिस इस पर कुछ कहने से बचती दिख रही है।
