डीएमओ समेत टीम ने बालू के अवैध उत्खनन – भंडारण स्थल पर की छापेमारी।
चास के भतुआ स्थित दामोदर नदी तट क्षेत्र का मामला, प्राथमिकी दर्ज। बोकारो: सोमवार को उपायुक्त बोकारो विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) बोकारो रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में खान निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार महतो एवं सीताराम टुडू, थाना प्रभारी हरला थाना तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से ग्राम भतुआ…