Home » News Update » अनियंत्रित हाईवा ने मकान के बाउंड्री और डीवीसी पोल को किसी क्षतिग्रस्त।

अनियंत्रित हाईवा ने मकान के बाउंड्री और डीवीसी पोल को किसी क्षतिग्रस्त।

भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पतरातु फोर लेन सड़क कुरसे में शनिवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित हाईवा मकान के बाउंड्री और डीवीसी पोल को क्षतिग्रस्त कर पीसीसी नाले में गिर गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

 

मिली जानकारी अनुसार हाईवा JH 02BT1036 शनिवार को गोला से फ्लाई एस खाली कर पतरातु एनटीपीसी की तरफ जा रहा था इसी क्रम में तकरीबन 3 बजे अनियंत्रित होकर कुरसे फोर लेन के बगल स्थित बबलू बेदिया के घर के मकान के बाउंड्री को तोड़ते हुए पीसीसी नाले में गिर गया। इस दौरान हाईवा ने डीवीसी पोल भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे गांव के आसपास बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है मामले की जानकारी पर भदानी नगर ओपी पुलिस पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

 

इधर घटना के बाद पुलिस ने हाईवा मालिक से बबलू बेदिया के मकान में हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा जिस पर हाईवा मालिक ने सहमति जताई।

 

पतरातू से गुलाम सरवर की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal

गिरिडीह —- समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने हेतु दिनांक-20.12.2025 को पुलिस केंद्र गिरिडीह अवस्थित सभागार में *पुलिस मीडिया संवाद कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।

गिरिडीह —- कोडरमा सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में, झारखंड राज्य की बहुप्रतीक्षित एवं अत्यंत महत्वपूर्ण भलपहाड़ी बहुउद्देशीय बांध परियोजना को लेकर नई दिल्ली में