Home » Jharkhand » प्रशासनिक एवं तकनीकी शब्द लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

प्रशासनिक एवं तकनीकी शब्द लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

बेरमो: राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति, दा घा नि, बो ता वि के, बोकारो के तत्वावधान में मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़ा – 2025 के दौरान आज प्रशासनिक एवं तकनीकी शब्द लेखन प्रतियोगिता का आयोजन तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में किया गया। प्रतियोगिता में शब्द ज्ञान पर आधारित अनेक प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में निशा कुमारी, वरिष्ठ प्रबंधक (आई टी); छाया कुमारी, शिक्षिका; कमल कृष्ण भारती, सहायक नियंत्रक (यांत्रिकी), धीरज कुमार प्रबंधक (यां); आशुतोष अग्रवाल, सहायक प्रबंधक (यां); जितेंद्र कुमार रजक, सहायक नियंत्रक (यां); बेणुधर बेहेरा, सहायक ग्रेड – I; रविन्द्र कुमार सिन्हा, शिक्षक; रथीन मजुमदार, सहायक नियंत्रक (यां); संतोष कुमार, कनिष्ठ अभियंता (यां); सुब्रत प्रामाणिक, कनिष्ठ अभियंता (यां); मो० शाहिद इकराम, सहायक ग्रेड – I; संजय राय, सहायक ग्रेड – I; केरल टुडू, सहायक ग्रेड – I; निशा कुमारी, कनिष्ठ अभियंता (आई टी); दीपक कुमार, मुख्य रोकड़िया ग्रेड – I; शशांक शेखर, सहायक प्रबंधक (संचार); रजत कुमार, सहायक प्रबंधक (आई टी); सिद्धार्थ पांडा, रसायनज्ञ; संदीप भगत, वरिष्ठ प्रबंधक (वि)और चंद्रभूषण जायसवाल, कनिष्ठ अभियंता (यां) ने भाग लिए।

पर्यवेक्षण का कार्य दीनानाथ शर्मा, सहायक नियंत्रक (यांत्रिकी) तथा शशि भूषण प्रसाद सहायक ग्रेड- I द्वारा सम्पन्न किया गया।

राजेश सागर की रिपोर्ट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal